सीतामढ़ी, अगस्त 13 -- पिपराही। सीएएचसी से सोमवार को गायब डेढ वर्षीय बच्ची का लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी तलाश जारी रहा। लेकिन अब तक गायब बच्ची की बरामदगी नही हो सकी है। अस्पताल परिसर में लगा सीसीटीवी कैमरा खराब रहने से किसी भी गतिविधि की जानकारी नही मिल रही है। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के छतौना गांव के छोटु कुमार की पत्नी हीना कुमारी अपनी डेढ साल की बच्ची के साथ ईलाज कराने सीएचसी आई थी। हीना बच्ची को अस्पताल के बरामदे पर छोङकर काउंटर पर पर्ची कटवाने गई। लौटकर बरामदे पर आई तो वहां उसकी डेढ वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी नही थी। बच्ची के परिजन यत्र-तत्र तलाश कर रहें हैं। लेकिन कही से कोई पता नही चल पाया है। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि बच्ची की तलाश के लिए अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सी...