उरई, दिसम्बर 15 -- माधौगढ़। जिलाधिकारी रविवार देर शाम सीएचसी पहुंचे। डीएम ने इमरजेंसी, लेवर रूम का निरीक्षण किया। एक माह से बंद एक्सरे सुविधा की जानकारी ली। सीएचसी में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। डीएम राजेश कुमार पांडेय रविवार शाम सीएचसी पहुंच गए। डीएम ने इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से हाल-चाल लिया। इसके बाद डीएम लेवर रूम पहुंचे, मौजूद परिजनों से जानकारी ली।इसके बाद एक माह से बंद एक्सरे के बारे में डाक्टर मनीष राजपूत से जानकारी ली। डाक्टर ने कहा कि विभाग के कर्मचारी सीपीयू ले गए, इससे एक माह से एक्सरे बंद है। डिजिटल कृष्णा डाइगोनिस्ट के प्रभारी से 4 से 5 वार एक्सरे चालू कराने को कहा गया है, दो दिन के अंदर एक्सरे चालू कराने की बात कही जाती है। डीएम ने कृष्णा डाइगोनिस्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रभारी से बात की ।...