पीलीभीत, मई 21 -- स्वास्थ्य विभाग की केन्द्रीय टीम ने मंगलवार को सीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मलेरिया से बचाव के निर्देश देते हुए बचाव व जागरूकता कार्यों की समीक्षा की। केन्द्रीय टीम की टॉप लिस्ट में मुड़िया बिलहरा गांव रहा। जोकि दो साल पहले संक्रामक मौतों के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नजर रहा है।टीम में दिल्ली से आयी मलेरिया की टीम में डा. राहुल वर्मा, डा.अंकुश और जिला मलेरिया अधिकरी पंकज द्विवेदी शामिल रहे। सीएचसी के निरीक्षण दौरान टीम ने दवाओं की उपलब्धता, ओपीडी कक्ष देखा। अधीक्षक डा. आलमगीर से मलेरिया संबंधी जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...