सिद्धार्थ, फरवरी 10 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिला मलेरिया अधिकारी सुनील चौधरी ने सोमवार को शोहरतगढ़ सीएचसी का विजिट कर इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर (ईटीसी) वार्ड का हाल देखा। इस दौरान ईटीसी कर्मियों को जरूरी सलाह दिए। बीसीपीएम को ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत सभी सीएचओ के साथ बैठक कर फाइलेरियों पीड़ितों के बीच किट बांटने का निर्देश दिया। उन्होंने ईटीसी वार्ड में तैनात स्टॉफ नर्स रतन लाल व चंदा से वार्ड की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। मरीजों को मिलने वाली सेवाओं के बारे में पूछताछ की। उपलब्ध दवाओं का जायजा लिया। उन्होंने वार्ड की सेवाओं को निर्बाध रूप से संचालित करते रहने का निर्देश दिया। इसके अलावा बीसीपीएम सुरेंद्र पाल से फाइलेरिया किट के संदर्भ में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी सीएचओ के साथ बैठक करें। बैठक के दौरान फाइले...