लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 19 -- लखीमपुर, संवाददाता। सरकारी अस्पतालों में जांच के बाद अब रिपोर्ट के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। सभी सीएचसी पर ही जांच और मोबाइल पर रिपोर्ट मिल सकेगी। स्वास्थ्य विभाग की सभी लैब अब डिजीटल तरीके से रिपोर्टिंग करेंगे। इसके लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत पीओसीटी क्वालिटी एवं स्किल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने एक दिवसीय ओरिएंटेशन एवं स्किल ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार गुप्ता ने की। कार्यक्रम में बताया गया कि सरकार ने डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब मरीजों को जांच रिपोर्ट के लिए जिला अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सभी आवश्यक पैथोलॉजी जांचें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर ही होंगी...