मऊ, जुलाई 9 -- मऊ, संवाददाता। दोहरीघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट पर बुधवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ फैजान के नेतृत्व में वृहद पौधरोपण का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने पौधरोपण कर कहा कि हम प्रकृति की छांव में जीवन जीते हैं, इसलिए उसका संरक्षण हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है। वहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ फैजान ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण संतुलन के सबसे बड़े रक्षक हैं। जलवायु परिवर्तन के इस दौर में हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। कहा कि जिस तरह से आज अधाधुंध पेड़ों की कटान हो रही है, उसको रोकने के साथ ही हर पेड़ की एवज में कम से कम पांच पौधे रोपित करने होंगे। तभी मानवता सुरक्षित रहेगी। वहीं बताया कि ब्लॉक की सभी पीएचसी और आयुष्मान आरोग्य...