अयोध्या, सितम्बर 18 -- तारुन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन पर बुधवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अधीक्षक डॉ. अंशुमान गुप्ता ने बताया कि सीएचसी पर कैंप लगा कर महिलाओं एवं अन्य मरीजों की जांच कर दवा एवं परामर्श दिया गया। कैंप में डॉ. सुशील यादव, डॉ.विकाश सिंह, डॉ.नन्हकूराम, स्टॉफ नर्स प्रिया,शैलेन्द्र चौरसिया सहित अन्य स्टॉफ ने सक्रिय रूप से मरीजों की जांच और इलाज में सहयोग किया। करीब 180 मरीजों ने कैंप में प्रतिभाग किया। अधीक्षक ने बताया की अभियान के तहत 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक प्रतिदिन कैंप चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...