अमरोहा, जून 2 -- इनरव्हील क्लब आफ अमरोहा सरगम पदाधिकारियों ने सोमवार को तीन व्हील चेयर, स्ट्रेचर एवं हियरिंग एड मशीन शहर सीएचसी में जनता को समर्पित की। क्लब अध्यक्षा प्रतीति लोचन गुप्ता ने कहा कि समय-समय पर क्लब स्तर पर ऐसे कार्य किए जाते हैं। उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को जरूरी सहायता देना है। इस दौरान क्लब सचिव शिल्पा गेरा, आईएसओ भारती पिपलानी, कोषाध्यक्ष पारु माहेश्वरी, बीनू राघव, प्रीति मालीवाल, शालिनी कपूर, निधि जिंदल, मनीषा टंडन, रुचि टंडन, शालिनी माहेश्वरी, अंकिता कालरा आदि सदस्य मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...