बलिया, सितम्बर 6 -- बैरिया। सीएचसी सोनबरसा और संयुक्त राजकीय चिकित्सालय सोनबरसा में मरीजों को पानी चढ़ाने के लिए सलाइन सेट नहीं होने से मरीजों खासकर हाशिए के लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट डॉ. एनएन शुक्ल ने बताया कि कई दिनों से अस्पताल के स्टॉक में सलाइन सेट नहीं है। इससे मरीजों को पानी चढ़ाने में काफी दिक्कत हो रही है। फार्मासिस्ट निर्भय नारायण शुक्ल ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व सीएमओ कार्यालय को पत्र भेजकर सलाइन सेट की मांग की गई है। अभी तक सलाइन सेट की आपूर्ति जिला मुख्यालय से नहीं किया गया, जिससे रोगियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बंध में सीएमओ डॉ संजीव बर्मन ने बताया कि सलाइन सेट सोनबरसा में नहीं है यह मेरे संज्ञान में नहीं था। आज ही सलाइन सेट सोनबरसा भेजवा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान...