सुल्तानपुर, अप्रैल 10 -- कुड़वार, संवाददाता स्थानीय सीएचसी पर अभी तक सर्जन व बाल रोग विशेषज्ञ की व्यवस्था नहीं है। नतीजतन गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सीएचसी को अस्तित्व में आए लगभग दो दशक से अधिक समय बीत रहा हैं, लेकिन अभी तक सर्जन व बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं हो सकी है। जबकि सर्जन व बाल रोग विशेषज्ञ की व्यवस्था सीएचसी पर होनी चाहिए। स्थानीय सीएचसी का क्षेत्र बड़ा है। इसके अन्तर्गत चार पीएचसी हैं। लेकिन अधिकतर डिलीवरी सीएचसी पर ही होती है। मिले आंकड़े के अनुसार यहां प्रति माह लगभग सौ से अधिक डिलवरी कराई जाती है। जिसमें से दर्जन भर से अधिक गर्भवती महिलाओं को विषेश परिस्थिति अथवा सीजर होने की स्थिति में जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता है। इसी कड़ी में डिलीवरी के बाद नवजात के इलाज पड़ने की जर...