लखनऊ, जून 15 -- सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने सीएचसी गुड़ंबा का भ्रमण किया। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक और दूसरे कर्मचारियों को निर्देश दिए कि गर्मी और लू से बचाव के लिए अस्पताल आने वाले लोगों को जागरूक करें। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को ओआरएस, पेट दर्द, उल्टी दस्त की दवाएं भी वितरित की जाएं। यदि दवाएं न हो तो तुरंत ही स्टॉक देखकर मुख्य स्टोर से मंगवाई जाएं। यह भी कहा कि सीएचसी पर स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों का रोस्टर वाइस ड्यूटी लगाकर 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा दें। किसी के अचानक गायब होने की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...