बदायूं, सितम्बर 20 -- बिल्सी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विधायक हरीश शाक्य ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और करीब 100 लोगों ने रक्तदान किया। विधायक ने कहा कि यहां तीन मंडलों के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए ईश्वर से कामना की और केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। समाज सेवी दीपक चौहान ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि सभी को रक्तदान करना चाहिए। पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सागर, सीएचसी प्रभारी डॉ अरविंद वर्मा, आदित्य माहेश्वरी, अवधेश लड्डा, विव...