पीलीभीत, सितम्बर 19 -- बिलसंडा। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सीएचसी पर विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 513 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर परीक्षण कराया। भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री व सभासद शालिनी जायसवाल ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में सभी रोगों के प्रमुख विशेषज्ञ मौजूद रहे। चिकित्सा सेवाओं से जुड़े स्टाल भी लगाए गए। बाल विकास विभाग की ओर प्रभारी सीडीपीओ सुरभि सक्सेना व आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी मौजूद रहीं। शाम तक जिनमें प्रमुख चिकित्सक एवं सीएचसी अधीक्षक डा. छत्रपाल Rs. भूपेंद्र सिंह, अधिवक्ता आशीष सक्सेना, प्रीतम वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...