गोंडा, जुलाई 15 -- नवाबगंज, संवाददाता। सीएचसी पर मंगलवार दोपहर प्रसव कराने के लिए आई एक महिला की मौत हो गई है। महिला की मौत से घर परिवार में कोहराम मचा है। क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव के चकमखा मजरे के राम सनेही साहू ने बताया कि उसकी पत्नी सोनी साहू (27) को घर पर प्रसव पीड़ा शुरू हुई और वह बेहोश हो गई। परिजन और आशा बहू जोशो देवी एंबुलेंस से उसे लेकर नवाबगंज सीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसके गहन जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया। राम सनेही ने बताया कि उसकी शादी 2019 में मनकापुर के खजुरी गांव निवासी सोनी से हुई थी। उनके एक चार वर्ष का बेटा रूद्र है जो आपरेशन से पैदा हुआ था। यह उनका दूसरा बच्चा था। अधीक्षक डॉ राम मोहन सिंह ने बताया कि आशा बहू ने बताया कि प्रसूता गर्भावस्था के दौरान कभी अस्पताल नहीं आई थी। मंगलवार को अचेत अवस्था में आने के...