मुजफ्फर नगर, सितम्बर 17 -- मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मानसिक रोगों के मरीजों की जांच के अलावा अन्य सभी बीमारियों की निशुल्क जांच कर दवाई भी दी गई। शिविर का उदघाटन सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने किया। इसके बाद शिविर में मौजूद डाक्टरों ने मरीजों की निशुल्क जांच कर उनको दवाईयां दी। ऐसे मरीजों के परिजनों से बात कर मानसिक रोग होने के लक्षणों के बारे में बताया, कहा कि ऐसे रोगी बहुत चिड़चिड़े हो जाते हैं। उनको नींद भी कम आने लगती है। बात-बात पर झगडा करना व जान देने की बात करना के अलावा भूत प्रेतों की बाते करना भी मानसिक रोग के लक्षण होते हैं। अगर घर में कोई इंसान इस तरह की हरकत करने लगता है तो उसका उपचार सरकारी अस्पताल में कराएं। परिजनों को ऐसे मरीजों के रोग को नहीं छि...