बलरामपुर, अप्रैल 29 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज में महिला मरीजों के इलाज को लेकर महिला चिकित्सक की तैनाती कर दी गई है। यह जानकारी सीएचसी अधीक्षक डॉ अनुराग पाण्डेय ने दी। सीएचसी अधीक्षक डॉ पाण्डेय ने बताया कि इस स्वास्थ्य केन्द्र पर कई वर्षों से महिला चिकित्सक की तैनाती न होने से यहां आने वाली महिला मरीजों को परेशानियां उठानी पड़ती थीं। वह अपनी परेशानियों को पुरष चिकित्सक से सही ढंग से साझा नहीं कर पाती थीं। जिस कारण तमाम महिला मरीजों जिला अथवा तहसील मुख्यालय के अस्पतालों दौड़ लगानी पड़ती थी। सीएचसी पर महिला चिकित्सक की तैनाती को लेकर सीएमओ को पत्र लिखा गया था। जिसको लेकर सीएमओ ने यहां महिला चिकित्सक की तैनाती कर दी है। सीएचसी पर महिला चिकित्सक की तैनाती होने पर गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ अन्य महिला मरीजो...