लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ, संवाददाता। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश की सभी सीएचसी को उच्चीकृत करने का काम किया जा रहा है। सभी सीएमओ के पर्यवेक्षण में 75 जनपदों के सीएचसी के अधीक्षकों, लैब टेक्नीशियनों, कंप्यूटर ऑपरेटरों का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। इससे सीएचसी पर इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को खून की जांच की रिपोर्ट ऑनलाइन मिल सकेगी। यह प्रशिक्षण पीओसीटी सर्विसेज के तहत पीक्यूएसडीएफ के सीएसआर फंड से दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण एक माह तक चलेगा। सीएचसी में कार्यरत लोगों के प्रशिक्षित हो जाने के बाद हर मरीज का आभा आधारित पंजीकरण होगा। उनका डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड तैयार होने के साथ सभी को कंप्यूटराइज्ड पैथालॉजी रिपोर्ट व्हाट्सएप या एसएमएस के जरिए प्राप्त हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...