संतकबीरनगर, अगस्त 15 -- संतकबीरनगर। गुरुवार को राष्ट्र के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद पर उपचार कराने आए मरीजों के साथ उनके परिजनों की देश की शान के लिए अपने घरों पर ध्वज फहराने के लिए तिरंगा झंडा प्रदान किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. वरुणेश दूबे ने मरीजों को उपचार के साथ स्वतंत्रता दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद हर घर तिरंगा अभियान के तहत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे हुए परिजनों को तिरंगा झंडा भेट किया। मरीजों के साथ उनके परिजनों ने तिरंगा झंडा लहराया। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ के पी सिंह, चीफ फार्मेसिस्ट सत्यब्रत तिवारी, अखिलेश चौधरी, रितेश्वर श्रीवास्तव, बीपीएम अभय त्रिपाठी, बीसीपीएम महेन्द्र त्रिपाठी, वरिष्ठ दंत विज्ञानी दिनेश चौधरी समेत अन्यलोग मौजूद रहे ।

हि...