पीलीभीत, अगस्त 12 -- पूरनपुर,संवददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव की सेवा शुरु होने की तैयारी लभगभ पूरी हो चुकी है। एक दो दिन में यहां पर प्रसव कराए जाने लगेंगे। तैयारियों को लेकर एमओआईसी ने लेवर रूम में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। चीफ फार्मासिस्ट को जल्द व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए कहा है। करीब चार माह पहले एमसीएच विंग शुरु होने के बाद सीएचसी से प्रसव की व्यवस्था को भी हटा दिया गया था। अब एमसीएच विंग में ही प्रसव के साथ ही अन्य महिलाओं के उपचार से संबंधित कार्य हो रहे है। सीएचसी से प्रसव हट जाने से एमसीएच विंग में इनकी संख्या में तेजी के साथ गिरावट आई थी। इसके बाद सीएमओ ने सीएचसी में भी प्रसव की सुविधा महिलाओं को देने का निर्णय लिया था। इसके बाद यहां पर तैयारियों को तेज कर दिया गया था। अब लगभग यहां पर इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है...