मुजफ्फर नगर, जून 17 -- मुख्य चिकित्साधिकारी ने मंगलवार को शाहपुर सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई बेहतर रखने के निर्देश दिए। अंत में केंद्र परिसर में पौधारोपन किया। सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर का निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से अग्निशमन यंत्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों की साफ सफाई, कोल्ड चैन का निरीक्षण एवं औषधीय के रखरखाव का निरीक्षण किया गया, उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई एवं रखरखाव के लिए दिशा दिये। सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में मां को समर्पित पौधारोपण भी किया गया। उन्होंने कहा कि मां के नाम से एक पौधा रोपण किया जाए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ऐसा करने से समाज में एक नया स...