गोंडा, मई 31 -- पड़ताल - सीएचसी पर नहीं उपलब्ध अल्ट्रासाउंड मशीन, महंगे रेट पर जांच - करनैलगंज सीएचसी पर सिर्फ़ गर्भवती महिलाओं की ही होती है जांच गोण्डा, हिन्दुस्तान टीम। छोटा जिला अस्पताल मानी जाने वाली सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड जांच की व्यवस्था नहीं है। सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड मशीन ही नहीं लगाई गई है। कुछ सीएचसी पर महीने में चार दिन प्राइवेट सेंटरों पर सिर्फ गर्भवती महिलाओं का निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराया जाता है। जबकि प्रतिदिन सीएचसी पर डाक्टर मरीजों को अल्ट्रासाउंड लिखते हैं। मरीजों का आरोप है कि सेंटरों से कमीशन के चक्कर में डाक्टर हर पांचवें मरीज को पेट दर्द की शिकायत पर अल्ट्रासाउंड लिख देते हैं। शनिवार को हिन्दुस्तान ने सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड जांच व्यवस्था की पड़ताल कराई। प्रस्तुत है एक रिपोर्ट :- इटियाथोक में नहीं है अल्ट्रासाउंड मशीन...