बलरामपुर, अगस्त 19 -- विडंबना श्रीदत्तगंज, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में महिला चिकित्सक ने होने से महिलाओं को अपना इलाज पुरुष चिकित्सकों से कराना पड़ रहा है। एक माह पूर्व इस केंद्र पर तैनात महिला चिकित्सक डॉ ज्योति का स्थानांतरण हो जाने पर विभाग ने नई महिला डॉक्टर की तैनाती नहीं की। वहीं विभाग ने स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात दूसरी महिला चिकित्सक डॉअंजुम की तैनाती जिला मुख्यालय पर कर रखी है। सीएचसी उतरौला में महिला चिकित्सक के पद रिक्त होने के चलते यहां आने वाली महिलाएं अपना समुचित इलाज नहीं करा पा रही हैं। उतरौला तहसील का प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र होने के चलते क्षेत्र की महिलाएं अपना इलाज इसी अस्पताल में कराने आती हैं, जिसके चलते यहां महिला मरीजों की खासा भीड़ रहती है। इसी केंद्र पर गर्भवती महिलाएं अपना प्रसव भी कराती हैं। के...