महाराजगंज, मई 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर बेडशीट कलर कोड का पालन नहीं किया जा रहा है। इसकी शिकायत शासन को मिली है। शासन की सख्ती से स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आ गया है। औचक निरीक्षण के साथ ही जूम मीटिंग से स्वास्थ्य केंद्रों के बेडशीट की जांच की जाएगी और कमी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। जिले में जिला अस्पताल, महिला अस्पताल,18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 41 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 191 हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित हैं। इन स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को भर्ती करने की सुविधा है। मरीजों को संक्रमण से बचाने के लिए हर दिन बेडशीट को बदलना है। बेड शीट बदला जाता है या नही इसकी निगरानी करने के लिए शासन ने दिन के हिसाब से कलर कोड जारी किया है। लेकिन जिला अस्पताल को छोड़कर अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर ब...