झांसी, नवम्बर 10 -- झांसी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर को लेकर रविवार मीडिया कर्मियों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने धरना प्रदर्शन किया। डॉक्टरों को निलंबित किए जाने की वकालत की। उन्होंने राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त हरगोविंद कुशवाहा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बीती 23 अक्टूबर को अंकित सिंह सेंगर के पिता राघवेंद्र सिंह सेंगर के इलाज में लापरवाही बरती गई। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों पर आरोप लगाया। बताया, जिससे उनके पिता की मौत हो गई। इससे नाराज होकर रविवार को धरना प्रदर्शन कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। चेतावनी दी कि न्यायोचित कार्रवाई नहीं हुई तो मीडिया कर्मी तहसील, जिला स्तर पर धरना पर बैठेंगे। वही वहां पहुंचे दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने जल्द से जल्द न...