गोपालगंज, मई 16 -- जिला स्तर पर भेजे गए आंकड़े, अगले चरण में बनेगा दिव्यांगता प्रमाणपत्र और यूडीआईडी कार्ड चिह्नित बच्चों को आगामी चरण में प्रमाण पत्र देकर विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा फोटो कैप्शन: फोटो संख्या 26: पंचदेवरी पीएचसी में गुरुवार को आयोजित दिव्यांगता शिविर में बच्चों की जांच करते डॉ. रंजीत कुमार व अन्य पंचदेवरी,एक संवाददाता। पंचदेवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 0 से 18 वर्ष तक के 15 बच्चों की जांच की गई। जांच कार्य डॉ. रंजीत कुमार के नेतृत्व में गठित मेडिकल टीम द्वारा किया गया। जिसमें डॉ. अरविंद कुमार और डॉ. सरफराज अली शामिल रहे। शिविर में चिह्नित दिव्यांग बच्चों का आवेदन यूडीआईडी कार्ड निर्माण के लिए भेजा गया है। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि सभी लाभार्थिय...