सीतापुर, जुलाई 17 -- सीएचसी अधीक्षक डॉ. दीपांशू शुक्ला ने बताया कि मच्छरों से बचाव कर हम लोग फाइलेरिया से बच सकते हैं। मच्छरों से बचने के लिए सभी को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। खुली नालियों में जल भराव होने पर उसमें मच्छर पनपते हैं। ऐसे में मच्छरों को नष्ट करने के लिए जल भराव वाले स्थानों में जला हुआ मोबिल ऑयल डाल दें। इस मौके पर एमएमडीपी किट का प्रदर्शन करते हुए उसके प्रयोग और फाइलेरिया ग्रस्त अंगों की साफ-सफाई के तरीकों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ के संजय पांडेय, पाथ के मुन्ना यादव एवं सुधीर शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...