बाराबंकी, दिसम्बर 1 -- जैदपुर। नगर पंचायत जैदपुर में गरीबों को सस्ती दवा मिलने का सपना टूट गया। गरीब मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीएचसी परिसर में खोला गया प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र कुछ ही दिनों में बंद हो गया। इससे लोगों में नाराजगी और निराशा साफ देखने को मिल रही है। मरीजों का कहना है कि अब उन्हें फिर महंगी दवाएं बाहर की मेडिकल दुकानों से खरीदनी पड़ रही हैं। कस्बा जैदपुर के सीएचसी परिसर में दो माह पहले प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र खोला गया था। लोगों ने सोचा कि अब अस्पताल में दवा सस्ती मिलेगी और इलाज आसान होगा, लेकिन कुछ दिन बाद ही जनऔषधि केंद्र बंद हो गया। अस्पताल के चैनल गेट के सामने के कक्ष में बैठे चिकित्सक के यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों को बाहर से मंहगी दवाएं लिखने का भी आरोप लग रहे हैं। एक मरीज ने बताया कि बुखार...