बाराबंकी, नवम्बर 24 -- सतरिख। कस्बे के कजियाना मोहल्ला निवासी राजकुमार की साइकिल सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतरिख परिसर से चोरी हो गई। राजकुमार अपनी पत्नी लालमनी की दवा लेने अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने साइकिल अस्पताल परिसर में खड़ी की और अंदर दवा लेने चले गए। इसी दौरान अज्ञात चोर साइकिल उठा ले गया। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक साइकिल चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । जिसमें एक युवक साइकिल ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। पीड़ित राजकुमार ने बताया कि घटना की शिकायत पुलिस से की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...