गोंडा, जुलाई 16 -- तरबगंज। स्थनीय सीएचसी में मंगलवार को विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने पानी के आरओ प्लांट का उद्घाटन किया। इससे मरीज और आम जनमानस को शुद्ध व शीतल पेयजल मिल सकेगा। करते हुए परिसर में अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। उन्होंने सारथी वाहन, दस्तक तथा संचारी अभियान की रैली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधीक्षक डॉ. नवनीत गौरव सिंह, डॉ. निकेश सिंह, डॉ. राजेन्द्र, डॉ. अमरनाथ, डॉ. आशुतोष प्रियदर्शी, नरेन्द्र प्रताप सिंह, सुनील सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...