सुल्तानपुर, अप्रैल 14 -- दोस्तपुर, संवाददाता कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर के अंदर की बदहाल सड़कें और लंबे समय से मौजूद गड्ढे अब स्थानीय लोगों और मरीजों के लिए मुसीबत बन चुके हैं। हाल ही में हुई हल्की बारिश ने इन गड्ढों को तालाब में तब्दील कर दिया है। जिससे अस्पताल परिसर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। खासकर उत्तरी गेट की ओर से आने वाले मरीजों को इस जलभराव से सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिसर के भीतर बने चिकित्सकों के आवास की ओर जाने वाले रास्ते की हालत भी काफी खराब है। उबड़-खाबड़ सतह और गहरे गड्ढों के चलते अस्पताल में आने वाले लोगों को वाहन ले जाने में काफी समस्या हो रही है। जलभराव की वजह से बाइक लेकर जाना भी मुश्किल भरा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है, लेकिन जिम्मेदार ...