गाजीपुर, फरवरी 24 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील पांडेय ने सोमवार को नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल की बिजली, साफ-सफाई से लगायत अन्य व्यवस्थाए देखी। इस दौरान प्रसव कक्ष व एनआईसीयू वार्ड में पहुंचे और वहां मशीनों को चलवाकर देखा। ओपीडी कक्ष में जाकर व्यवस्था जांची और वहां सीलन देखी। इसके बाद परिसर में घूमकर देखा और गंदगी मिलने पर साफ-सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिया। वही परिसर में निरीक्षण के दौरान वॉयरिंग काफी पुरानी और खस्ता हालत में मिली। अस्पताल की डेंटिंग पेंटिंग व दीवारों पे आई सिलन के लिए सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजीव को जल्द से जल्द दीवारों व छतों से सीलन खत्म करने व भवन की पेंटिंग सही करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद अस्पताल से ही विभागीय एई ऋषि भदौरिया को फोन कर फटका...