गोरखपुर, नवम्बर 2 -- सहजनवा,हिन्दुस्तान संवाद। आल इंडिया आशा बहू व आशा संगिनी व कार्यकर्त्री बैनर तले अपनी मांगों को लेकर आशा कार्यकर्त्रीयों शनिवार को सहजनवा,पाली व पिपरौली सीएचसी पर धरना प्रदर्शन किया।साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन को भी सौंपा। सभा को संबोधित करते हुए- आशा संघ की ब्लॉक अध्यक्ष उर्मिला सिंह ने कहा कि- महंगाई के इस दौर में सरकार आशाओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है । आज के परिवेश में जहां मनरेगा मजदूरों की मजदूरी-500 रूपये प्रतिदिन की है। वहीं आशा बहुएं 70 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से प्रोत्साहन राशि पाती है। कर्मचारी की भांति प्रतिदिन कार्य करने वाली आशाओं से सरकार अपने राष्ट्रीय अभियानों को भी पूरा करवाती है, जिसका सरकार एक पैसा भी भुगतान नहीं देती हैं। ब्लॉक उपाध्यक्ष इंदलेश पांडेय ने कहा कि- टुकड़ों-टुकड़ों में मि...