लखनऊ, नवम्बर 23 -- इटौंजा सीएचसी की एंबुलेंस चलाता था युवक, जांच में जुटी पुलिस सीतापुर के हरगांव का निवासी था एंबुलेंस चालक इटौंजा, संवाददाता। इटौंजा सीएचसी के एंबुलेंस चालक का शव शनिवार की देर रात अस्पताल परिसर स्थित उसके कमरे में संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सीतापुर के हरगांव निवासी 24 वर्षीय अनुज कुमार गुप्ता इटौंजा सीएचसी में एंबुलेंस चालक था। शनिवार की देर रात उसका शव सीएचसी स्थित सरकारी आवास में संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक अनुज अपने घर गया था। वहां से शुक्रवार रात अस्पताल स्थित आवास पर वापस आया था। पता चला है कि उसका परिवार में क...