मिर्जापुर, सितम्बर 2 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीके चौधरी एवं डॉ. मुकेश ने मंगलवार को सीएचसी का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डेंटल चिकित्सक के रिकार्ड ठीक न रखने पर चेतावनी देते हुए नाराजगी जताई। एसीएमओ ने डेंटल चिकित्सक डॉ.राधेश्याम को अपना रिकार्ड ठीक रखने का निर्देश दिए। एसीएमओ ने बारिश के मौसम को देखते हुए सीएचसी परिसर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। कहाकि जल जमाव और गंदा पानी वाले स्थानों पर चूना व फिनायल तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के उपस्थिति पंजिका, दवा वितरण रजिस्टर, पर्ची काउंटर, जांच कक्ष एवं प्रसव केन्द्र कक्ष का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने की हिदायत दी। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजन सिंह, डॉ. शुचि तिवारी, डॉ. र...