मऊ, अगस्त 19 -- मऊ। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग की टीम एवं चिकित्सा अधीक्षक के समन्वय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परदहां में सोमवार को कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नौ नवजात बालिकाओं के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में केक काटा गया। साथ ही नवजात बच्चियों के माताओं को सम्मानित किया गया तथा उपहार स्वरूप नवजात बच्चियों के लिए वस्त्र एवं मिष्ठान वितरित हुआ। नवजात बच्चियों के लिए महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए जानकारी दी गई। अभिभावकों को अवगत कराया गया कि फार्म भरने में कोई समस्या आए तो जिला प्रोवेशन कार्यालय में सम्पर्क करें। इस अवसर पर डिस्ट्रिक मिशन को-आर्डिनेटर अर्चना राय, सेंटर मैनेजर संध्या सिंह, मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता मीरा यादव, जेर्ण्ड स्पेशल...