महाराजगंज, अगस्त 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में डॉक्टर द्वारा बाहर की दवा व महंगे जांच लिखने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएचसी अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई। व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने अस्पताल के वार्ड में भर्ती महिलाओं से बातचीत कर उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी ली। जवाब सुनकर उपाध्यक्ष ने गहरी नाराजगी जताई और अधीक्षक से कहा कि सरकारी अस्पताल में मरीजों को सभी जरूरी सेवाएं मुफ्त मिलनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका की भी जांच की। फील्ड ड्यूटी पर गए कर्मचारियों के हस्ताक्षर न पाकर उन्होंने कड़ा एतराज जताया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी पहले...