महाराजगंज, जनवरी 4 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। नवागत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवनाथ प्रसाद ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी रजिस्टर, इमरजेंसी कक्ष, उपस्थिति रजिस्टर, दवाओं के रख-रखाव, महिला विंग सहित विभिन्न विभागों की व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। सीएमओ ने महिला विंग में भर्ती प्रसूताओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और ठंड को देखते हुए बचाव के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महिला विंग में उपकरणों पर धुल लगने से जिम्मेदार को फटकार लगाया। उन्होंने प्रसूताओं के लिए कंबल की व्यवस्था नियमित और सुचारू रूप से करने पर विशेष जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता तथा मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित ...