देवरिया, सितम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। पथरदेवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराने वाले मरीजों को अब जांच के लिए प्राइवेट पैथोलॉजी केंद्रों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ब्लड की सीबीसी से लेकर लिपिड प्रोफाइल जैसी सारी जांचे केंद्र पर ही हो जाएगी। इससे मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी। तीस शय्या वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हर रोज सैकड़ों मरीज उपचार को आते हैं। बीमारी का पता लगाने के लिए डॉक्टर मरीजों की कई प्रकार की जांच कराते हैं। ब्लड सुगर, एचबी और एक्स-रे को छोड़कर अन्य जांच की सुविधा स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं थी। सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रभात रंजन ने विभाग को इसकी जानकारी दी थी। दो दिन पहले सीएचसी को बायोकेमिस्ट्री फुली ऑटोमेटिक एनालाइजर मशीन मिल गई। इसके जरिए अब मरीजों की एलएफटी, केएफटी, लिपिड प्रोफाइल, एल्ब्यूमिन, क्रिएटिनि...