एटा, सितम्बर 13 -- निधौलीकलां सीएचसी पर प्रसव के लिए रुपये मांगने के आरोप लगने पर स्टाफ नर्स को प्रसव केन्द्र से हटाकर अन्य कार्यों पर लगाया गया है। शनिवार को एमओआईसी डा. अनुज कुमार ने स्टाफ नर्स को प्रसव केन्द्र से हटाने की कार्रवाई की गई है। मामले में तीन सदस्यीय कमेटी की जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट आने पर सीएमओ स्तर से कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को एमओआईसी निधौलीकलां डा. अनुज कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह चार बजे प्रसव केन्द्र पर पृथ्वीपुर निवासी सुनील कुमार की नवजात बच्ची की मौत हो गई थी। मामले में परिजनों ने स्टाफ नर्स वंदना सिंह पर प्रसव के लिए रुपये मांगने का आरोप लगाया था। आरोप लगने के चलते उन्होंने स्टाफ नर्स वंदना सिंह को प्रसव केन्द्र से हटा दिया है। उन्होंने सीएचसी पर ही अन्य कार्यो के लिए लगाया है। उन्होंने बताया कि नवजात शि...