बोकारो, जून 5 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह में पिछले चार माह से खांसी का सिरप उपलब्ध नहीं रहने के कारण मरीजों को कई तरह की कठिनाई का सामना करना पड़ा। साथ ही जेब खाली हो रही है। बताया गया कि खांसी के मरीज जब आते हैं तो उसे एंटीबायोटिक टैबलेट दे दिया जाता है। और अगर ज्यादा खांसी रहता है तो उसे बाहर की दवा लिख दी जाती है। एक स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर खांसी का सिरप उपलब्ध नहीं है। इसके लिए जिला को कई बार पत्राचार किया गया। इसी अस्पताल से 32 पंचायतों में खुले केंद्र की देखरेख : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी है। नावाडीह प्रखंड के 24 पंचायत तथा चंद्रपुरा प्रखंड के 8 पंचायत के केंद्र इसपर निर्भर हैं। दोनों प्रखंड मिलाकर 15 आयुष्मान आरोग्य मंदिर व 5 प्राथमिक स्...