जामताड़ा, जून 1 -- नारायणपुर। प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार जामताड़ा के तत्वावधान में रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर परिसर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पीएलवी शहादत अली ने लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं व योजनाओं से संबंधित जैसे आयुष्मान कार्ड योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, दिव्यांग बच्चों की निशुल्क चिकित्सा जांच यादि के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया।उन्होंने लोगों को बताया कि आयुष्मान कार्ड योजना में पूरे परिवार को साल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज के बारे में जानकारी देकर लोगों को योजना का लाभ उठाने को लेकर प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को सड़क दुर्घटना ओर नशा से संबंधित जानकारी देकर जागरूक करने के बाद डालसा से मिलने वाले मुफ्त कानूनी सहायता से संबंधित लोगों को अवगत कराया गया। मौके पर ...