सहारनपुर, अक्टूबर 23 -- नागल क्षेत्र के मरीजों के लिए राहत की खबर है कि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अब जल्द ही अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उपकरणों की स्थापना प्रक्रिया अंतिम चरण में है और उम्मीद है कि जल्द ही मरीज इन सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। सीएचसी नागल में इन सेवाओं के शुरू होने से आसपास के गांवों के मरीजों को अब जांच के लिए शहर या अन्य दूरस्थ अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी। खासतौर पर गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों को अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेंगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, नई मशीनों के आने से सीएचसी नागल को एक अपग्रेडेड हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित किया जा...