गढ़वा, नवम्बर 20 -- धुरकी, प्रतिनिधि। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दूसरे जिल सूबे के दुमका-पाकुड़ के लोग भी अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं। दूसरे जिले लोगों द्वारा बच्चों के नाम पर भी जन्म प्रमाण पत्र सीएचसी के कुछ कर्मचारियों और बाहरी बिचौलियों की मिलीभगत से बनवा रहे हैं। जांच हो तो फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के मामले का भंडाफोड़ हो सकता है। बताया जाता है कि इस काम में संलिप्त बिचौलिया बाहर के जिलों के लोगों से व्हाट्सएम से बच्चे का नाम सहित अन्य जरूरी जानकारी मंगवाते हैं। उसके बाद सीएचसी कर्मी के मिलीभगत से उनका जन्म प्रमाण पत्र बना दिया जाता है। उसके लिए 300 से 500 रुपये का भुगतान कर्मी को किया जाता है। बिचौलियों से उक्त राशि मिलते ही कुछ समय में ही जन्म प्रमाण पत्र दे दिया जाता है। उससे सरकारी रिकॉर्ड में गंभीर त्रु...