देवघर, जुलाई 14 -- देवीपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीएचसी देवीपुर व उप स्वास्थ केंद्र हुसैनाबाद का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को आराधना पटनायक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की एमडी (प्रबंध निदेशक) सह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में अपर सचिव सह मिशन निदेशक ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई स्वास्थ योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों जगहों पर स्टॉक रूम, लेबर रूम, दवाई का रख रखाव आदि का जायजा लिया गया। साथ ही सीएचसी देवीपुर में एम्स के डॉक्टरों द्वारा विभिन्न रोगियों के लिए तिथिवार शिविर आयोजित कर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। सीएचसी देवीपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पदस्थापन को लेकर कोई चर्चा नहीं किया गया। जबकि सहिया द्वारा नियमित मानदेय की मांग की गई। मौके पर एमडी सहियाओ...