टिहरी, सितम्बर 29 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार की संयुक्त सचिव आराधना पटनायक व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड निदेशक रश्मि पंत ने सीएचसी देवप्रयाग का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी में रोगियों के लिये दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी लेकर यहां जल्दी ही अल्ट्रासाउंड तकनीशियन की नियुक्ति की बात कही। साथ ही आशा कार्यकत्रियों से 30 वर्ष से अधिक की महिलाओं के स्वास्थ्य की लगातार जांच करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएचसी की स्वास्थ्य सुविधाओं को ओर मजबूत करने के लिए सुझाव एवं निर्देश दिए। सीएचसी प्रभारी डॉ. अंजना गुप्ता ने उन्हें ब्लॉक देवप्रयाग में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...