सीवान, मई 10 -- दरौंदा। सीएचसी दरौंदा में शुक्रवार को दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित चिकित्सक श्रेषा सिंह के नेतृत्व में 28 बच्चों की रजिस्ट्रेशन हुई। जिसमें 26 बच्चो का यूडीआईडी कार्ड बनाने एवं पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा । सभी कागजात आनलाइन आवेदन किया जाएगा।समावेशी शिक्षा के बीआरपी अरविंद कमार सिंह ने बताया कि 5 मई से 15 मई तक 0-18 वर्ष के बच्चों जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की पहचान करना और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना है। इन शिविरों में स्वास्थ्य जांच, शिक्षा और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...