टिहरी, दिसम्बर 12 -- जौनपुर ब्लॉक के एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) थत्यूड़ की स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर नहीं आ पा रही हैं। सीएचसी थत्यूड़ में विशेषज्ञ डाक्टरों की भारी कमी बनी हुई है। जिसे लेकर डीएम सहित शासन को ज्ञापन प्रेषित किया गया है। सीएचसी थत्यूड़ में बाल रोग, हड्डी रोग, सर्जन व गायनोलॉजिस्ट जैसे विशेषज्ञ डाक्टर नहीं हैं। इसके साथ ही रेडियोलॉजिस्ट का पद सृजित न होने के कारण अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पा रही है। लचर स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के कारण जौनपुर क्षेत्र के लोगों को 35 से 70 किलोमीटर दूर मंसूरी या देहरादून की दौड़ लगानी पड़ रही है। जिससे यहां के गरीब लोगों को समय के साथ ही आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। विशेषकर गर्भवती महिलाओं को लेकर यहां समस्या और अधिक गंभीर बनी हुई है, क्योंकि उनको अल्ट्रासाउंड जांच...