शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- तिलहर, संवाददाता। सीएचसी तिलहर पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की कायाकल्प टीम ने निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई, मरीज सुविधाओं और सुरक्षा मानकों को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। टीम ने अस्पताल की आंतरिक व्यवस्था को संतोषजनक बताते हुए आवश्यक सुधार बिंदुओं पर जोर दिया। कायाकल्प अभियान के तहत पहुंचे डॉ अनुराग गौतम और डॉ राकेश वर्मा ने अस्पताल के वार्डों, लैब, ओपीडी और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम ने चिकित्साधीक्षक डॉ ओमेंद्र राठौर से पीने के पानी, स्वच्छता, बैठने की व्यवस्था, रिकॉर्ड रखरखाव और मरीज सुविधा से जुड़े बिंदुओं पर जानकारी ली। टीम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थानों को विशिष्ट मानकों तक पहुंचाना है, जिससे मरीजों को सुरक्षित और बेहतर वातावरण में ...