कन्नौज, दिसम्बर 3 -- तालग्राम, संवाददाता। सीएचसी तालग्राम में प्रसूताओं को दिए जाने वाले भोजन को लेकर लापरवाही उजागर हुई है। प्रसव के बाद महिलाओं को मिलने वाली पौष्टिक थाली चार्ट पर दर्ज होने के बावजूद प्रदान नहीं की जा रही। प्रसूता याशमीन, कोमल सहित कई महिलाओं ने बताया कि सुबह नाश्ते में केवल चाय और बिस्कुट देकर इतिश्री कर ली गई, जबकि प्रसूता थाली तक नहीं पहुंची। प्रसूताओं का कहना है कि प्रसव के बाद शरीर को ऊर्जा और पौष्टिक आहार की जरूरत पड़ती है। लेकिन अस्पताल प्रबंधन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा। परिजनों ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार प्रसूताओं के लिए तमाम योजनाएं चला रही है। मगर जमीनी स्तर पर उनका लाभ नहीं मिल पा रहा। अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों ने भी भोजन वितरण में अनियमितता की शिकायत की है। उनका कहना है कि कई बार भोजन ...