साहिबगंज, नवम्बर 24 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो हाट पाड़ा से सीएचसी के मुख्य गेट तक जाने वाले रास्ते में गंदगी पसरी हुई है। मरीज यहां आते है दुरूस्त होने के लिए लेकिन गंदगी से उनकी बिमारी बढ़ जाती हैI शनिवार एवं मंगलवार हाट के दिन दुर-दराज से आने वाले लोग सीएचसी जाने वाले रास्ते में हीं लघु शंका करते हैं। हाट के दुकानदार सारी गंदगी इसी रास्ते में फेंक देते हैं। पिछले कुछ माह पूर्व जिले के डीसी हेमन्त सती का सीएचसी भ्रमण के दौरान इन गंदगियों को देखकर इसकी साफ-सफाई का सख्त निर्देश दिए थेI सीएचसी के पीछे फैले गंदगी को हटाकर वहां ओपेन जिम खोलने की बात कही थी। लेकिन डीसी के निर्देश का आज तक अनुपालन नहीं हुआI इतना हीं नहीं बोरियो बाजार पंचायत भवन के परिसर के अंदर फैली गंदगी की साफ-सफाई भी नहीं की गयी। साफ-सफाई की ओर न तो प्रखंड प्रशासन और न हीं ...